भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा के आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया

0
4



चंबा: नूरपुर से चम्बा जिला के लिए राहत सामग्री के 5 ट्रक रवाना करते ही प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चम्बा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकले। सर्वप्रथम भटियात विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए, प्रभावित परिवारों को मिलते हुए, राहत सामग्री बांटते हुए डलहौजी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान अनेक स्थानों पर प्राकृतिक आपदा से घरों को हुई संपूर्ण क्षति को देखा व जो भूमि बह गई है, धंस रही है, जिस पर दोबारा मकान बनाना संभव नहीं है, ऐसे स्थलों को देखा। इस दौरान राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, विधायक विपिन सिंह परमार, पूर्व विधायक विक्रम जरयाल साथ में रहे।
डाॅ0 बिन्दल ने बताया कि इसके बाद डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में प्रवास किया। विस्थापित परिवारजनो से मिलना हुआ और राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक डी0एस0 ठाकुर साथ मौजूद रहे। तत्पश्चात चुराह विधानसभा के विधायक डाॅ. हंसराज के साथ चुराह विधानसभा का दौरा किया। इस पूरे दिन जो त्रासदी देखी है व बड़ी कष्टदायक है।
डाॅ. बिन्दल ने बताया कि प्रातः 9 बजे राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, विधायक विपिन सिंह परमार, विधायक हंसराज, विधायक डी0एस0 ठाकुर, विधायक डाॅ. जनकराज पूर्व विधायक पवन नयर के साथ चम्बा विधानसभा के प्रभावित स्थानों का प्रवास किया और प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जिला चम्बा में हजारों घर पूर्णरूप व आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। हजारों एकड़ भूमि तबाह हो गई और कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जो प्रभावित न हुई हो। उन्होनें कहा कि सरकार का प्रथम दायित्व है कि वे राहत कार्यों में तेजी लाए और सड़कों, पेयजल योजनाओं एवं बिजली आपूर्ति को यथाशीघ्र बहाल करें।
बिंदल ने बताया कि चंबा जिला में प्रभावितों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में राहत सामग्री बांटी गई। अब तो प्रदेश ही नहीं अब तो अन्य प्रदेशों से भी राहत सामग्री हिमाचल प्रदेश को भेजी जा रही है, जिससे बाढ़ प्रभावितों को बड़ी सहित मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here