भाजपा ने 5 वर्ष काम लटकाने व जनता को गुमराह करने में बिताए : राणा 

भाजपा ने 5 वर्ष काम लटकाने व जनता को गुमराह करने में बिताए : राणा 

15 गांवों के लिए पेयजल योजना का किया उद्घाटन, 10 गांवों की पेयजल योजना का किया शिलान्यास
सुजानपुर :
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को लौंगणी करोट इत्यादि गांवों के लिए अलग से जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति हेतु उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 15 लाख  रुपए है।  इस पेयजल योजना से 15 गांवों की 4 हजार के करीब आबादी लाभांवित होगी, जिसमें करोट, लौंगणी, मथान, खजोटी, बलेहू बारी, घडेंर, भोग, भदरियाणा, टूरू, रोपा, रोपा गलू, बडई, धमरेडू व धनोटू है। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत करोट के सलगुन घट्टा गांव के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 41 लाख रुपए है। इस योजना से 10 गांवों की 1300 के करीब आबादी लाभांवित होगी, जिसमें सलगुन घट्टा, सलगुन हीरा, सलगुन लछो, अंब गाहरा, अतरू पनेह, भंदेड, धरगोड, खेरडु, सीह पनेह एवं पौडिया है। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब लोगों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ग्रहण लग गया था। जो विकास कार्य स्वीकृत भी हुए थे, उन्हें भी 5 वर्ष तक लटकाए रखा तथा जनता को गुमराह किया गया। सुजानपुर की जनता पूर्व सरकार में हताश हो गई थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार में विकास कार्यों को गति मिली है। अब जनता को भी लग रहा है कि प्रदेश में कोई सरकार कार्य कर रही है, जोकि सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम काम में विश्वास रखते हैं और भाजपा के लोग काम रोकने में माहिर है, लेकिन अब जनता के सहयोग से सुजानपुर को शिखर की ओर लेकर जाएंगे। इस मौके पर जल शक्ति के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

After Pahalgam Terror Attack, India Launches Firm Diplomatic Countermeasures Against Pakistan

After Pahalgam Terror Attack, India Launches Firm Diplomatic Countermeasures…

In the wake of the barbaric terror assault in Jammu & Kashmir’s Pahalgam region, where 26 innocent lives were lost in…
मातम में बदली खुशियां: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, जताया शोक

मातम में बदली खुशियां: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर…

मातम में बदली खुशियां: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, जताया शोक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए…
Himachal Pradesh Tightens Environmental Norms: Ban on Small PET Bottles and Fines for Littering Take Effect

Himachal Pradesh Tightens Environmental Norms: Ban on Small PET…

In a decisive step towards environmental preservation and sustainable living, the Himachal Pradesh government has announced sweeping restrictions on the use…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *