हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी जिला में मनाए जा रहे जश्न पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन तीन वर्षों का जश्न मनाया जा रहा है, उन्हीं तीन वर्षों में प्रदेश को इस सरकार ने आर्थिक आपातकाल के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और हर वर्ग के साथ खुला धोखा किया है।

आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव से पहले जनता को दी गई कांग्रेस की गारंटियां आज धूल फांक रही हैं। कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया नहीं मिला, पेंशनरों का हक भी सरकार दबाकर बैठी है। उनके मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं हो रहा है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, वहीं ठेकेदारों से काम करवाकर महीनों से उनका भुगतान नहीं किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने मित्रों को लूट की खुली छूट दे रखी है और उसकी नाक के नीचे एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं।
राजेंद्र राणा ने कहा कि हालात इतने बदतर हैं कि खुद कांग्रेस के विधायक असंतोष में हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कांग्रेस के ही नेता लगा रहे हैं, जिससे सरकार की अंदरूनी कलह उजागर हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक नुकसान हुआ, उसी जिला में सरकार का जश्न मनाना पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार को पता है कि मंडी की रैली में भीड़ जुटने वाली नहीं है इसलिए प्रदेश भर के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इस रैली में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में कई दशक पीछे धकेल दिया है और अब जनता के टैक्स के पैसों पर जशन मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाला समय कांग्रेस सरकार को उसके फैसलों और नीतियों का करारा जवाब देगा।
राणा ने साफ कहा कि यह जश्न नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं का प्रदर्शन है, जिसे जनता भली-भांति समझ चुकी है।




