मंडी, सैण मुहल्ला के जीरो प्वाईंट यानी जहां से बीर रोड़ व गुमाणू रोड़ को लिंक जाते हैं के नीचे सैण मुहल्ला में सैणी फ्रोजन फूडस की होलसेन व परचून दुकान को 29 जुलाई की रात व 30 जुलाई तड़के उपर गंधर्व जंगल में फटे बादलों से आए मलबे, पानी व पत्थरों ने बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। उसकी दुकान में रखा लाखों का माल मलबे व पानी की भेंट चढ़ गया। दुकान के मालिक राजेंद्र सैनी ने बताया कि दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इलाका पटवारी, प्रशासन, सरकार व नगर निगम के अधिकारी मौके पर आकर जगह जगह नुकसान का आकलन कर रहे हैं मगर उसकी किसी ने सुध नहीं ली। उसने प्रशासन से आग्रह किया है कि उसका जो सब कुछ बर्बाद हो गया है उसे भी देखा जाए व उसकी मदद की जाए।