हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने डीएफएससी के पत्र का जवाब न देने वाले इंस्पेक्टर रविंद्र को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएफएससी के पत्र का यदि कोई इंस्पेक्टर जवाब ना दें और प्रार्थी को बार – बार पत्र लिखना पड़े, तो यह सरासर गलत है। उन्होंने डीएफएससी को यह भी निर्देश दिए कि इंस्पेक्टर रविंद्र, इंस्पेक्टर नवीन एवं अशोक के मामले में विभाग की कानूनी राय लेकर तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज करवाया जाए।
मंत्री श्री राजेश नागर वीरवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नागर ने बैठक में 17 मामलों की सुनवाई करते हुए 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया। बचे हुए 6 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जांच करने के आदेश देते हुए आगामी बैठक तक लंबित रखा गया।





