अमृतसर, राहुल सोनी रिहेब्लिटेशन एंड सेटेलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) की प्रधान कमलजीत कौर गिल के नेतृत्व में रक्षा बन्धन पर्व पर बहनों ने अटारी बार्डर पर बीएसएफ जवानों को राखी बांध उनकी लंबी उम्र की दुआ की। इसमें होली हार्ट स्कूल के बच्चे व स्टाफ भी शामिल थे ।
रासो मुखी कमलजीत कौर गिल ने कहा कि सीमा पर जवान अपने परिवार से सैकड़ों मील दूर सरहदों पर देश की रखवाली करते हैं। उनको बहनों की कमी न खले व उनको यहां भी अपने घर जैसा महसूस हो इसलिए वह लोग उनको राखी बांधने आई हैं। होली हार्ट स्कूल के स्टाफ व बच्चों ने जवानों के हाथो पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र व स्वस्थ्य की कामना की।।





