हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में हाथों में राष्ट्रध्वज व होठों पर देश भक्ति के गीतों व् नारों के साथ निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

डलहौज़ी ”चम्बा”  रिपोर्ट   नरिंदर सिंह  ”बोब्बी”
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर पूरे भारत में राष्ट्र प्रेम की अलख जलती हुई नजर आने लगी है इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पर्यटन नगरी डलहौजी में उपमंडलीय प्रशासन और रमणीय संस्था डलहौजी के संयुक्त तत्वाधान में सेक्रेड हार्ट स्कूल ,जीएनपीएस स्कूल , डीपीएस स्कूल , हिल टॉप स्कूल, रावमापा डलहौजी के  स्कूली विद्यार्थियों ,डलहोजी प्रेस क्लब ,सामाजिक संस्थाओं और नगर परिषद, तिब्बती समुदाय एवं स्थानीय लोगों के सहयोग भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसका शुभारंभ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर द्वारा गांधी चौक से तिरंगा दिखाकर किया गया.
यह तिरंगा यात्रा मॉल रोड  से सुभाष चौक से होते हुए वापिस गांधी चौक में सम्पन्न हुई. तिरंगा यात्रा में शामिल भारी संख्या में लोग और स्कूली विद्यार्थी अपने हाथ तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष करते हुए लोगों में देश प्रेम की भावना को जगाया.. तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , समाजसेवी संगठनो के लोग भी देश की आन बान और शान तिरंगा को हाथों में थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए।  तिरंगा यात्रा में पर्यटकों ने भी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस दौरान डलहौजी का प्रत्येक व्यक्ति और विभिन्न प्रदेशों से आए पर्यटक देश भक्ति में डूब गए और कारोबारी भी अपने छोटे बडे प्रतिष्ठानों में तिरंगा लहराते हुए नजर आए. तिरंगा यात्रा के दौरान एसडीएम जगन ठाकुर व् अन्य लोगों ने सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस कि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं गांधी चौक में पहुंचने पर भी गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही देश के लिए शहीद जवानों को भी नमन किया वहीं व्यापार मंडल डलहौजी और तिब्बती संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई तिरंगा यात्रा के सम्पन्न होने के बाद विभिन्न धर्म के गुरुओं द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की गई कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *