30 सिरमौर जिला मंे कुल 72.35 प्रतिशत मतदान आर.के. गौतम

30 सिरमौर जिला मंे कुल 72.35 प्रतिशत मतदान आर.के. गौतम

मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न, कहीं से भी अप्रिय घटना की नहीं शिकायत

नाहन 12 नवम्बर।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के. गौतम ने जानकारी दी कि जिला सिरमौर में कुल मतदान 72.35 प्रतिशत रहा। जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों केलिये मतदान प्रातः 8 बजे आरंभ हुआ तथा सायं 5 बजे सम्पन्न हो गया। उन्होंने कहाकि मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न हुआ और कहीं से भी किसीअप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई। इसके लिये उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्तअधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिला की जनता के सहयोग के लिये उनका आभार जताया। आर.के. गौतम ने कहा कि प्रातःकाल से ही मतदान केन्द्रांेपर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी और महज एक घण्टे में 9 बजे तक जिला मंेऔसतन 6.26 फीसदी मतदान हो चुका था। इसके उपरांत दो घण्टे का रूझान जोप्रातः 11 बजे प्राप्त हुआ, में 21.69 प्रतिशत मतदान जिला में रिकार्ड किया गया।तीसरा रूझान दोपहर एक बजे संकलित किया गया जिसमें मतदान बढ़कर 41.62 फीसदीतक पहुंच गया। बाद दोपहर तीन बजे के रूझान पर यदि नजर डालें तो औसतन मतदानजिला का 60.38 फीसदी रिकार्ड किया गया। पांच बजे तक जिला में मतदान 72.35 प्रतिशततक पहुंच गया। जिला में विधानसभावार मतदान प्रतिशतता की यदि बात करेंतो

सायं पांच बजे तक 55-पच्छाद (अ.जा.) में 76.61 प्रतिशत,

56-नाहन में 66.69 ,

57-श्री रेणुकाजी (अ.जा.) में 76.13प्रतिशत,

58-पांवटा साहिब में 66.70

तथा 59-शिलाई मंे 77 प्रतिशत मतदान

रिकार्ड किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 395991मतदाता हैं जिनमें 206402 पुरूष व 189585 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान केलिये जिला मंे कुल 563 बूथ स्थापित किये गये थे जिनमें 50 क्रिटिकल व 102 संवेदनशीलहैं। कुल 563 मतदान पार्टियां मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिये तैनात की गई। कुल 50 माईक्रो ऑब्जर्बर व 55 सैक्टर अधिकारी लगाए गए। 20 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी जबकि 297 मतदान केन्द्रों की वैब कास्टिंग कीगई। कुल 2252 कर्मचारी मतदान केन्द्रांे में तैनात किये गए। जिला में महिलाओं द्वारा संचालित कुल 16 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा पांच जबकि 10 आदर्श मतदान केन्द्रस्थापित किये गए थे। आर.के. गौतम ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को सुविधापूर्वक मतदान करने के लिये रैंप बनाए गए थे। इसके अलावा, मतदान केन्द्रों पर अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। क्रिटिकल व संवेदनशील बूथों पर कानून एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। .0.

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *