पुलिस व गैंगस्टरो में हुई मुठभेड़ मे 5 पिस्तौल सहित 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस व गैंगस्टरो में हुई मुठभेड़ मे 5 पिस्तौल सहित 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

अमृतसर , (राहुल सोनी )

पुलिस व गैंगस्टरो के मध्य नारायणगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड मे पुलिस ने 2 गैंगस्टरो को गिरफ्तार कर उनसे 5 पिस्तौल भी बरामद किए । पुलिस ने जवाबी फायरिंग मे दोनो गेंगसटरो को गिरफ्तार किया। जबकि तीन चार गेंगसटरो के फरार होने की आशंका जाहिर की जा रही है ।

पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी करके सर्च आपरेशन चला रखा है। पकड़े गए गैंगस्टर रवि निवासी अमृतसर व रफी निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है । पुलिस सारे मामले की जांच पड़ताल कर पकड़े गए गेंगसटरो से पूछताछ कर रही है। पुलिस कमिश्नर स जसकरण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि गेंगसटर एक इनोवा कार में सवार होकर आए थे ।

 

पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी पुलिस को देखकर गैंगस्टर गाड़ी से नीचे उतर कर फायरिंग शुरू कर भागने लगे । बहादुर पुलिस के जवानों ने भी गेंगसटरो का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की पुलिस के जवानों ने गेंगसटरो का लगभग तीन चार किलोमीटर तक पीछा करते हुए 2 गेंगसटरो को दबोच लिया। इनके पास से 5 पिस्तौल भी बरामद हुए।

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *