गरीब व इच्छुक लोगों को मुफ्त कानूनी परामर्श उपलब्ध करवाएगा दिन दुखिया सहायक ट्रस्ट

बीरबल शर्मा

मंडी, 11 मार्च।
दीन दुखिया सहायक ट्रस्ट मंडी गरीब व इच्छुक लोगों को निशुल्क कानूनी परामर्श उपलब्ध करवाएगा। ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार गुरबख्श ने बताया कि  समाज के कमजोर,असहाय व अक्षम लोगो की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के ख्याति प्राप्त  इंजीनियर  वाईएन मल्होत्रा जी (लक्कड़ साहब के नाम से ख्यात) ने वर्ष 1969 में
दिन दुखिया सहायक ट्रस्ट की स्थापना की थी जिसमें उन्होंने मंडी के सभी प्रबुद्ध जनों को इस ट्रस्ट में जोड़ा और सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाओं से  विशिष्ट पहचान बनाई है।
इस ट्रस्ट की अगली योजना गरीब और इच्छुक लोगों को मुफ्त कानूनी परामर्श देने को लेकर है।जिसमें कई सेवानिवृत्त  जज के अलावा  एडवोकेट्स स्वेच्छा से अपना समय निकाल कर प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) ट्रस्ट के कार्यालय में बैठकर प्रातः11 बजे से 1 दिन के बीच में उपलब्ध रहेंगे।कोई भी व्यक्ति अपनी कानूनी समस्या को लेकर यहां आकर के आवश्यक कानूनी परामर्श ले सकता है। इस ट्रस्ट का कार्यालय हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के साथ गांधी भवन बिल्डिंग के धरातल तल पर है और इसके प्रबंधक  सरदार  गुरबख्श सिंह  कार्यालय अवधि में यहां उपलब्ध रहते हैं जिनसे उनके मोबाइल नंबर 8580858566पर भी संपर्क किया जा सकता है।
स्कूलों में अगला शैक्षणिक सत्र अप्रैल में प्रारंभ होने जा रहा है अब  ट्रस्ट की योजना सरकारी स्कूल में अध्ययनरत गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए बनाई गई है। और शीघ्र ही नगर के प्रत्येक सरकारी स्कूल में ट्रस्ट के सदस्य जा कर वहां गरीब बच्चों की पहचान कर पढ़ाई में उनकी मूलभूत समस्याओं को देखते हुए आवश्यक सुविधाएं इन गरीब बच्चों को उपलब्ध कराएंगे ताकि वर्ष भर बिना किसी व्यवधान के वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।

Related post

Pakistan Moves Troops Forward as India Stays on High Alert Amid Rising Tensions

Pakistan Moves Troops Forward as India Stays on High…

In a significant escalation of regional tensions, the Indian government on Saturday confirmed that the Pakistan military has begun moving its…
सिरसा में मिसाइल जैसे धमाके से दहशत, खेतों में मिले ड्रोन के टुकड़े

सिरसा में मिसाइल जैसे धमाके से दहशत, खेतों में…

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हरियाणा के सीमावर्ती जिले सिरसा में शनिवार की रात एक जोरदार धमाके से लोग…
इंदौरा में माता चिंतपूर्णी के पास मिला एक मिसाइल के टुकड़े जैसा संदिग्ध मलबा, फैली दहशत

इंदौरा में माता चिंतपूर्णी के पास मिला एक मिसाइल…

हिमाचल प्रदेश के शांत और धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले ऊना जिले के चिंतपूर्णी क्षेत्र में शनिवार सुबह उस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *