सुजानपुर में 3.82 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त, राजेंद्र राणा ने किया भूमि पूजन

सुजानपुर में 3.82 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त, राजेंद्र राणा ने किया भूमि पूजन

सुजानपुर में 3.82 करोड से बनेगा टाउन हॉल, राजेंद्र राणा ने किया भूमि पूजन
कई लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल
हमीरपुर, 1 जुलाई:
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर में 3.82 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए इसके लिए भूमि पूजन किया. वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में राजेंद्र राणा ने ही इस टाउन हाल के निर्माण के लिए 75 लाख की राशि स्वीकृत करवाई थी लेकिन प्रदेश में सरकार बदल जाने के बाद इस टाउन हॉल का निर्माण कार्य भी ठंडे बस्ते में पड़ा रहा.
विधायक राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और जन समूह को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि युद्ध स्तर पर इस भव्य टाउन हॉल का निर्माण करके इसे सुजानपुर की जनता को समर्पित किया जाएगा ताकि इलाका वासी इसकी सुविधा से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 5 साल तक सुजानपुर के विकास में अड़ंगे नहीं लगाए जाते तो इस टाउन हाल का लाभ काफी पहले से ही सुजानपुर की जनता को मिलना शुरू हो जाना था.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर एक ऐतिहासिक नगरी है और इसके गौरव को बरकरार रखते हुए यहां अधिक अधिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि सुजानपुर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए एक विस्तृत प्रपोजल तैयार की गई है जिसके तहत सुजानपुर चौगान के प्रवेश के लिए हेरिटेज द्वार बनाया जाएगा. सुजानपुर चौहान के चारों तरफ पैदल चलने वाले रास्ते के ऊपर खूबसूरत लाइटें लगाई जाएंगी. सुजानपुर के प्रसिद्ध मुरली मनोहर मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और वहां पर पंचलाइट और मंदिर के बाहरी द्वार में डिजिटल लाइट्स भी लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के साथ लगती सरकारी भूमि में बच्चों के लिए झूले और बेंच लगाने पर भी विचार किया जा रहा है . नगर परिषद द्वारा  विद्यार्थियों के लिए सुजानपुर में लाइब्रेरी के निर्माण कार्य को भी मूर्त रूप दिया जाएगा, जिसके लिए प्रपोजल तैयार की जा रही है. राजेंद्र राणा ने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर क्षेत्र में हमीरपुर व पालमपुर की तरफ से प्रवेश करने पर हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत द्वार और कलाकृतियां स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है जिसे अमलीजामा पहनाया जाएगा.
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से विकास के मामले में भेदभाव का दौर भी समाप्त हो गया है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी पकड़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सुजानपुर में हस्पताल की क्षमता बढ़ाकर सो बैड की जाएगी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस बारे की गई घोषणा को जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे इलाका वासियों को घर के नजदीक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है और जल्दी ही यह कार्य गति पकड़ने लगेंगे.

Related post

Modi Holds High-Level Defence Talks as India Repels Drone Attacks, Readies for Heightened Pakistan Threat

Modi Holds High-Level Defence Talks as India Repels Drone…

In a week marked by surging tensions not seen in nearly three decades, Prime Minister Narendra Modi has held back-to-back meetings…
भारत-पाक ड्रोन युद्ध तेज़, फिरोज़पुर में घर में लगी आग, पंजाब के कई इलाकों में धमाके

भारत-पाक ड्रोन युद्ध तेज़, फिरोज़पुर में घर में लगी…

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की श्रृंखला अब आम नागरिकों की जान तक पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की…
ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने पर लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किया अलर्ट

ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने पर लारजी डैम से…

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित लारजी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ी एक एहतियाती चेतावनी ने प्रशासन और आम जनता को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *