कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस क्लब के अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस क्लब के अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र

अमृतसर , ( राहुल सोनी )

 

अमृतसर प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों की एक बैठक न्यू अमृतसर स्थित प्रेस क्लब के कार्यालय में हुई। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में अमृतसर जिले के अलग-अलग इलाकों के पत्रकार जैसे अजनाला, मजीठा, जंडियाला, बाबा बकाला, रय्या, राजा सांसी इत्यादि से पत्रकारों के अलावा शहर के सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं चेनलो के प्रतिनिधि एवं ब्यूरो चीफ मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल विशेष रूप से पहुंचे हुए थे। उन्होंने प्रेस क्लब अमृतसर के सभी चुने हुए सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए तथा उन्होंने प्रेस क्लब के नवनिर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रेस क्लब भवन मे आई मुश्किलों को पहल के तौर पर दूर किया जाएगा । उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की तारीफ करते हुए कहा कि देश के विकास से लेकर समाज के हित में हर प्रकार के सकारात्मक एवं सटीक खबर देना पत्रकारों का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने नवनियुक्त चुने गए प्रधान राजेश गिल को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में जो भी प्रेस क्लब की ज़रूरतें होगी उसको पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा तथा अमृतसर का प्रेस क्लब पूरे पंजाब को एक मिसाल बनकर नजर आएगा।
इस प्रेस क्लब में नए कमरे, स्विमिंग पूल, जिम के अलावा हरियाली और साफ सफाई तथा लाइट आदि का विशेष तौर पर प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा जो प्रेस क्लब के लिए पिछली सरकार द्वारा राशि जारी की गई थी उसको सरकार द्वारा जारी करवाया जाएगा। इस मौके पर मनिंदर सिंह मोंगा को महासचिव तथा अन्य लोगों को अलग पदों से नवाजा गया।
कैशियर कमल पहलवान व सयुंक्त वित सचिव कमल कोहली को चुना गया। उपाध्यक्ष अजीत अखबार के जसवंत सिंह जस्स, विशाल शर्मा, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ विपिन राणा, दैनिक भास्कर से विक्रम शर्मा, सतीश शर्मा, दैनिक सवेरा से ब्यूरो चीफ संजय गर्ग, महेंद्र पाल सिंह, अवतार सिंह आहूजा, पंजाब केसरी से नीरज शर्मा, हिंदुस्तान टाइम से समीर सहगल ,आज तक से अमित शर्मा, जी न्यूज़ से परमजीत सिंह औलख,अजीत समाचार पत्र से रेशम सिंह, जगबाणी के ब्यूरो चीफ़ रमन शर्मा संयुक्त सचिव ,कार्यकारणी मे आज समाज से वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सोनी, शिवा शर्मा, संजय वलिया,ओम प्रकाश गुप्ता, सिमरनजीत सिंह मिक्की, हरविंदर सिंह, पब्लिक दिलासा से श्रीमती कंवलजीत कौर इत्यादि के अलावा नियुक्ति पत्र दिए जाने पर अमृतसर जिले के जाने-माने पत्रकार उपस्थत थे। क्लब के अध्यक्ष राजेश गिल व महासचिव मनिदर सिंह,उपाध्यक्ष जसवंत सिंह जस्स, विपिन राणा,सतीश शर्मा, रमन शर्मा,कमल पहलवान इत्यादि ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व रमेश यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Related post

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख अब्दुल रऊफ अज़हर ढेर

C-814 अपहरण का मास्टरमाइंड और जैश का ऑपरेशनल प्रमुख…

ऑपरेशन सिंदूर: जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक आतंकी रऊफ अज़हर का अंत, भारत ने चुकाया पहलगाम हमले का बदला   भारतीय वायुसेना की…
हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस किराए में की औसतन 15% की बढ़ोतरी

हिमाचल में सफर अब होगा महंगा: सरकार ने बस…

हिमाचल प्रदेश की जनता को एक बार फिर जेब पर बोझ झेलने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि प्रदेश सरकार ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *