आपदा प्रबंधन पर जागरुकता की अलख जगाएंगे लोक कलाकार

आपदा प्रबंधन पर जागरुकता की अलख जगाएंगे लोक कलाकार

आपदा प्रबंधन पर जागरुकता की अलख जगाएंगे लोक कलाकार
डीडीएमए की ओर से जिले भर में आयोजित किए जाएंगे जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 03 अक्तूबर।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के अंतर्गत प्रदेश भर में एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी आम लोगों को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकगीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जाएगा।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि 4 अक्तूबर से आरंभ किए जा रहे इस अभियान के तहत जिले भर में कुल 35 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन जागरुकता कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध विभिन्न सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार लोकगीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।

उपायुक्त ने बताया कि 35 स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत जनप्रतिनिधियों, आपदा मित्रों और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए, अगर आम लोग आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पंचायत जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सक्रिय योगदान देने की अपील भी की, ताकि आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन पर जागरुकता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

Related post

“Nayab Singh Saini Slams Punjab CM Over Water Dispute | Demands Fair Share for Haryana”

“Nayab Singh Saini Slams Punjab CM Over Water Dispute…

  A State’s Struggle for Water: CM Nayab Singh Saini Urges Rethink as Crisis Deepens As India enters the height of…
Nayab Singh Saini Turns Up the Heat on Punjab Over Water Crisis and Political Accountability

Nayab Singh Saini Turns Up the Heat on Punjab…

Water Dispute Deepens Between Punjab and Haryana Amid Political Tensions In a recent public address in Hodal, Haryana Chief Minister Nayab…
“सोने की चढ़ती कीमतें और पिसता मध्यम वर्ग: आर्थिक सुरक्षा अब सपना बनती जा रही है”

“सोने की चढ़ती कीमतें और पिसता मध्यम वर्ग: आर्थिक…

भारत में सोने की कीमतें आज अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुँच चुकी हैं। 1 मई 2025 को 22 कैरेट सोने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *