
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर तरुण चुग का तीखा हमला, पूछा—क्या देशविरोधी ताकतों के इशारे पर बोल रहे हैं वाड्रा?
- Anya KhabrenHindi News
- April 23, 2025
- No Comment
- 14
भारतीय राजनीति के गर्माते माहौल में एक बार फिर गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बयान भाजपा के निशाने पर आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने वाड्रा के हालिया वक्तव्य को देशविरोधी ताकतों की भाषा करार देते हुए तीखा हमला बोला है। चुग ने सवाल उठाया है कि क्या वाड्रा ऐसी शक्तियों के इशारों पर बयान दे रहे हैं जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देती रही हैं?
चंडीगढ़ से जारी अपने बयान में तरुण चुग ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को भारत की अखंडता पर सीधा हमला बता रहे हैं, उसी समय वाड्रा केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोपों की बौछार कर रहे हैं। यह विरोधाभास न केवल कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में अंतर को दर्शाता है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि गांधी परिवार के भीतर राष्ट्रविरोधी मानसिकता पनप रही है।
तरुण चुग ने वाड्रा को याद दिलाया कि वह न तो किसी संवैधानिक पद पर हैं, न ही किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि की हैसियत रखते हैं, बल्कि वह केवल गांधी परिवार के ‘दामाद’ के रूप में पहचाने जाते हैं और प्रवर्तन निदेशालय की कई जांचों का सामना कर रहे हैं। बावजूद इसके, उनका बयान इस स्तर का है कि वह देश की सुरक्षा और सरकार की नीतियों पर सीधा हमला करता है। चुग के अनुसार, यह नासमझी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि वाड्रा का बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की राय से मेल नहीं खाता, जिससे यह सिद्ध होता है कि गांधी परिवार के अंदरूनी स्वर भी अब राष्ट्रविरोधी ताकतों के प्रति सहानुभूति रखने लगे हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी की चुप्पी पर भी निशाना साधा और सोनिया गांधी से सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट करने की मांग की कि वह वाड्रा के विचारों से सहमत हैं या नहीं।
इस विवाद के केंद्र में है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ वह आतंकी हमला जिसमें निर्दोष नागरिकों को केवल धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया। तरुण चुग ने इसे एक सुनियोजित नरसंहार बताया और कहा कि यह हमला मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति आतंक के खिलाफ हर मोर्चे पर सख्ती से काम कर रही है और अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई होगी।
देश की जनता से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील करते हुए चुग ने यह भी कहा कि यह समय राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि देश की एकता के लिए मिलकर खड़े होने का है। उनका यह आक्रामक बयान निश्चित ही आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज करेगा, खासकर उस समय जब देश में चुनावी माहौल पहले ही गरम है।
#RobertVadra #TarunChugh #BJPvsCongress #PahalgamAttack #ZeroTolerance #IndiaFirst #NationSecurity #PoliticalControversy
यह एक ऑटो वेब जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी है।