
मातम में बदली खुशियां: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, जताया शोक
- Anya KhabrenHindi News
- April 24, 2025
- No Comment
- 17
मातम में बदली खुशियां: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल के सेक्टर-7 स्थित शहीद लेफ्टिनेंट के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। परिवार के हालात देख भावुक हुए मनोहर लाल ने कहा, “बहुत ही दुखद घटना है। विनय जैसे होनहार और देशभक्त युवा का इस तरह आतंकी हमले में मारा जाना पूरी राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं इस कायरतापूर्ण हरकत की घोर निंदा करता हूं।”
28 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, भारतीय नौसेना में कोच्चि में तैनात थे और हाल ही में छुट्टी लेकर घर आए थे। उन्होंने 16 अप्रैल को हिमांशी के साथ विवाह किया था और दोनों अपने हनीमून पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशियां अचानक ही मातम में तब्दील हो गईं जब बैसारन घाटी में घूमते वक्त आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। गोलियों की बौछार में विनय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिससे हिमांशी और पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
इस हृदय विदारक घटना ने यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद किस हद तक अमानवीय हो सकता है। एक नवविवाहित दंपति, जो अपने जीवन की नई शुरुआत के सपने संजोए हुए था, उसे एक पल में छीन लिया गया। विनय न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि देश के लिए भी एक गर्व का प्रतीक थे। उनका बलिदान एक बार फिर यह याद दिलाता है कि हमारे सुरक्षा बल किस हिम्मत और समर्पण के साथ देश की रक्षा करते हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस दुखद क्षण में सरकार की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि विनय की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपनी ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर अडिग है और ऐसे हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की यह शहादत देश की चेतना में एक और अमिट अध्याय जोड़ गई है। करनाल के जिस घर में कुछ दिन पहले वैवाहिक मंगल गीत गूंज रहे थे, अब वहां मातम की चुप्पी पसरी हुई है। लेकिन इस चुप्पी के बीच एक स्वर बार-बार गूंजता है—शहीदों की यह कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।
#LtVinayNarwal #MartyrTribute #KashmirTerrorAttack #IndianNavy #HoneymoonTragedy #ManoharLalKhattar #ZeroTolerancePolicy #IndiaAgainstTerrorism
यह एक ऑटो वेब जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी है।