कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर हमले तभी होते हैं जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर आते हैं

0
5

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा जब देखो कांग्रेस की इस नेता के ऊपर जानलेवा हमले होते रहते हैं और यह हमले तभी होते हैं जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल आते हैं या आने वाले होते हैं। खुद शूटर को हायर करना और अपने पर गोली चलवाना बंबर ठाकुर का ट्रेंड बन गया है पर, अब जनता ठगी नहीं जाएगी, ठाकुर को एक बात तो समझ लेनी चाहिए कि वह हारे हुए विधायक है और हारे हुए ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि सवाल तो यह उठता है कि बार-बार बंबर ठाकुर पर ही हमले क्यों होते हैं वह मुख्यमंत्री तो है नहीं, जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमले नहीं हो रहे हैं तो आप क्या मुख्यमंत्री से ऊपर हैं।
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में एक ड्रामा किया वह राजनीति से प्रेरित था, पहले तो वह डीसी ऑफिस के पास धरना देने इस समय गए जब भाजपा के दिग्गज नेता जगत प्रकाश नड्डा का काफिला सामने से आ रहा था, जब पुलिसकर्मी को लगा कि जगत प्रकाश नड्डा जिनके पास जेड प्रोटेक्शन है और वहां पर माहौल बिगाड़ सकता है तो उन्होंने उनको रोकने का कार्य किया, पर कांग्रेस नेता ने वर्दी पहने पुलिस अफसर पर हाथ उठाया और धक्का दिया यह गलत है, अगर किसी भी पुलिस वाले जिसने वर्दी पहनी हैं पर हाथ उठाया जाए तो वह बहुत बड़ा जुर्म है। अगर सत्ता बंबर की ना होती तो वह अभी सलाखों के पीछे होते सत्ता का दुरुपयोग करना तो कांग्रेस नेता भली भांति जानते हैं।
नन्द ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि इस कांग्रेस नेता के ऊपर कड़ा केस दर्ज होना चाहिए और मांग हम प्रदेश के होम मिनिस्टर एवं मुख्यमंत्री से कर रहे हैं जो अभी तक कानून व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कर पाए। अगर आप सत्ता नहीं चला सकते तो छोड़ दीजिए भारतीय जनता पार्टी चला लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here