बाहमनवाला हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, फरीदकोट पुलिस को बड़ी सफलता

0
4

फरीदकोट जिले के कोटकपुरा स्थित गांव बाहमनवाला में हुई जघन्य हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल के सहयोगी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस की एक संयुक्त टीम, जिसमें फरीदकोट पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के अधिकारी शामिल थे, ने कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार, जब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम उसे घटनास्थल पर उस मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु ले जा रही थी, जो हत्या के समय प्रयुक्त हुई थी, तब उसने पुलिस पर अचानक गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फौरन मोर्चा संभालते हुए आरोपी को घायल अवस्था में धर दबोचा। घटनास्थल से एक 32 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है, जो कथित रूप से टारगेट किलिंग के समय प्रयोग की गई थी।

फरीदकोट पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अपराध और अपराधियों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका पहला कर्तव्य है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी तेजी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का संबंध लक्की पटियाल गैंग से है, जो पहले से ही विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल रहा है और विदेश में बैठकर पंजाब में गैंगवार और हत्याओं की साजिशों को अंजाम देता रहा है। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी इस पूरे गैंग नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

फरीदकोट पुलिस ने दोहराया है कि राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में कोई भी प्रयास बाधित नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

#FaridkotPolice #BahmanwalaMurderCase #GangsterLuckyPatial #PunjabPoliceAction #ZeroTolerancePolicy #KotkapuraNews #AGTF #CI #EncounterArrest #PublicSafety #PunjabCrimeNews

This is an auto web-generated news web story.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here