कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 9:27 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है।
