हिमकेयर पर उठे सवाल, विधानसभा में हंगामा और विपक्ष का वॉकआउट

हिमाचल विधानसभा में हिमकेयर योजना को लेकर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, इलाज के लिए कंगन और मंगलसूत्र गिरवी रखने की घटनाओं को बताया कांग्रेस सरकार की नाकामी।

अगर किसी ग़रीब और ज़रूरतमंद का हिमकेयर कार्ड नहीं बना है, तो कार्ड बनाने का अधिकार मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और सुपरिंटेंडेंट को भी दिया गया है।


भाजपा अगर प्रदेश के स्वास्थ्य संसाधनों में पैसा खर्च करती, तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होती। हम स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 3 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेंगे और AIIMS दिल्ली जैसी सुविधाएँ हिमाचल के अस्पतालों में उपलब्ध करवाएंगे। रोबोटिक सर्जरी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार का उदाहरण है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज एक बार फिर हंगामेदार रहा जब हिमकेयर योजना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा और भारी आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर जैसी संवेदनशील और आम जनता से जुड़ी योजना के तहत लोगों को सही लाभ नहीं मिल रहा, जिसके चलते प्रदेश की माताओं-बहनों को इलाज के लिए अपने कंगन और मंगलसूत्र तक गिरवी रखने पड़ रहे हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया।

जयराम ठाकुर का कहना था कि हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का बीमा खरीदने के बावजूद लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कोई बेटा अपनी मां का कंगन गिरवी रखकर इलाज करा रहा है तो कहीं दादी का मंगलसूत्र अस्पतालों के खर्च पूरे करने के लिए बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब ऐसे मुद्दे विपक्ष और मीडिया के माध्यम से सरकार के ध्यान में लाए जाते हैं तो मुख्यमंत्री और मंत्री गंभीरता दिखाने की बजाय हंसी-ठिठोली करते हैं, जो सरकार की बेशर्मी और असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

इस मसले पर जब विपक्ष ने सरकार से स्पष्ट आश्वासन मांगा कि हिमकेयर योजना के तहत हर पात्र मरीज को नियमानुसार लाभ मिलेगा, तो सरकार जवाब देने से बचती रही। इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर झूठी गारंटियों और विज्ञापनों के सहारे जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब जनता को झूठे वादों, झूठे आश्वासनों और असफल योजनाओं का ही सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार न तो अपने दम पर जनता की समस्याओं का संज्ञान लेती है और न ही विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता दिखाती है।

जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि विपक्ष जनता की पीड़ा को इस तरह अनदेखा नहीं होने देगा और कांग्रेस सरकार को जनता के साथ छल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का मकसद आम लोगों को राहत देना था, लेकिन मौजूदा सरकार की कार्यशैली ने इसे बोझ बना दिया है।

यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड न्यूज़ रिपोर्ट है।