मौत के मलबे में छिपा चमत्कार: बिलासपुर हादसे में दो नन्हे फरिश्तों ने दी मौत को मात

0
19


“जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” — यह कहावत हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए दर्दनाक बस हादसे में सच साबित हो गई। सोमवार रात हुए इस भीषण भूस्खलन ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया, लेकिन इस मलबे के बीच एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसने सबकी आंखें नम कर दीं।

दरअसल, इस हादसे में जहां 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो छोटे भाई-बहन — आरुषि (10) और शौर्य (8) ने मौत के मुंह से निकलकर सबको हैरान कर दिया। दोनों फगोग गांव के रहने वाले हैं और अपनी मां कमलेश कुमारी के साथ उस निजी बस में सवार थे, जो भलू घाट के पास पहाड़ दरकने से मलबे में दब गई थी।

जानकारी के अनुसार, परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां किसी समारोह से लौट रहा था। बस जैसे ही भलू पुल के पास पहुंची, अचानक भारी भूस्खलन हुआ और कुछ ही पलों में पूरी बस पत्थरों और मलबे के नीचे दब गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इसी भयावह मंजर के बीच ये दोनों बच्चे चमत्कारिक रूप से बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय शौर्य बस की सबसे पिछली सीट पर बैठा था, जबकि आरुषि अपनी मां के पास थी। मलबा गिरते ही बस के अंदर अंधेरा छा गया और यात्री चीखने लगे। इसी बीच बच्चों ने समझदारी दिखाते हुए खुद को सीटों के नीचे दबा लिया। मलबे ने बस को लगभग चपटा कर दिया था, लेकिन सीटों के नीचे बना छोटा सा खाली स्थान उनकी जिंदगी का सहारा बन गया।

जब राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने लगा, तो सभी की आंखें भर आईं जब दो छोटे बच्चे सांस लेते हुए मिले। दोनों को घायल अवस्था में बरठीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें **एम्स बिलासपुर** रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों को हल्की चोटें आई थीं, लेकिन मानसिक रूप से वे बेहद सदमे में थे। बुधवार तड़के करीब 4 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और पिता दोनों को अपने साथ सुरक्षित घर ले गए।

इस हादसे में आरुषि और शौर्य की मां कमलेश कुमारी, चाची और दो चचेरे भाई मलबे में दबकर मौत के शिकार हो गए। पूरा गांव इस त्रासदी से शोक में डूबा हुआ है, लेकिन इन बच्चों का बच निकलना लोगों के लिए किसी ईश्वरीय करिश्मे से कम नहीं।

बिलासपुर प्रशासन और राहत दल के अधिकारियों ने भी माना कि बच्चों का जीवित बचना अपने आप में असंभव-सा लगता है। इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां पूरा प्रदेश शोक में डूबा है, वहीं इन मासूमों की बहादुरी और ईश्वर की कृपा की यह कहानी लोगों के दिलों को छू रही है।

**#BilaspurLandslide #HimachalTragedy #MiracleInDebris #ArushiAurShaurya #HimachalNews #SurvivorStory #MautKoMatDi**

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here