जगातखाना के चाटी गाँव में एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित

एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से सीएसआर नीति के तहत 8 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत जगातखाना के चाटी गाँव में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता और मार्गदर्शन परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा किया गया। इस शिविर में सामान्य रोग, मेडिसिन, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जगातखाना सहित आसपास की पंचायतों के 410 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और जांच के उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं।

परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने बताया कि एसजेवीएन फाउंडेशन समय-समय पर रामपुर परियोजना से प्रभावित पंचायतों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहता है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर-द्वार पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है।

इस अवसर पर माननीय विधायक, कुल्लू सदर एवं अध्यक्ष एलएडीसी कुल्लू श्री सुन्दर सिंह ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उनके साथ हिमाचल प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री बुधि सिंह ठाकुर, परियोजना प्रमुख लुहरी परियोजना (चरण-1), जिला कुल्लू एवं निरमंड खंड के जनप्रतिनिधि, प्रभावित पंचायतों के प्रधान तथा रामपुर एचपीएस और लुहरी परियोजना (चरण-1) के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह स्वास्थ्य शिविर स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।