
पाकिस्तान के हमलों के बाद चंडीगढ़ और पंचकूला में बढ़ी सतर्कता, आज भी रहेगा रात का ब्लैकआउट
- Anya KhabrenHindi News
- May 9, 2025
- No Comment
- 74
पाकिस्तान की ओर से की जा रही सैन्य उकसावे की कार्रवाई और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात और गहराते जा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों और प्रमुख शहरों को निशाना बनाए जाने की खुफिया जानकारी के बाद भारत ने कई शहरों में सुरक्षा इंतज़ाम और सतर्कता बढ़ा दी है। पश्चिमी सीमाओं से लगे क्षेत्रों में बीती रात भी कई मिसाइलें दागी गईं जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों में विशेष रूप से रात्रि के समय भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इन्हीं हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ और पंचकूला में एहतियाती उपायों के तहत लगातार दूसरे दिन भी ब्लैकआउट जारी रहेगा।
चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार आज 9 मई को शाम 7 बजे से शहर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू होगा, जो रातभर प्रभावी रहेगा। चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत यादव ने यह निर्देश जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को परिस्थितियों की समीक्षा के बाद ही स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
ब्लैकआउट के दौरान शहर की सभी गैर-जरूरी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और होटलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। केवल मेडिकल स्टोर्स को इससे छूट दी गई है, जो निर्धारित समयानुसार खुले रहेंगे। प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
चंडीगढ़ में इस बीच एक और महत्वपूर्ण सामाजिक पहल शुरू की गई है। शहर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी शिविर शनिवार को सुबह 11 बजे टैगोर थियेटर में लगाया जाएगा, जहां इच्छुक नागरिकों को सिविल डिफेंस की प्रारंभिक प्रशिक्षण भी दी जाएगी।
पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तरह ही सुरक्षा के मद्देनज़र आज शाम 7 बजे से पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू रहेगा। वहां भी केवल मेडिकल सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रह सकेंगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि संभावित हवाई हमलों के दौरान शहर की लोकेशन अंधेरे में छिपी रहे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इन सतर्कताओं का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गतिविधियों को देखते हुए आने वाले दिनों में भी ऐसे कदम जारी रह सकते हैं। प्रशासन ने जनता से संयम और सहयोग की अपील की है।
This is an auto-generated news web story.
#ChandigarhBlackout #PanchkulaAlert #IndiaPakistanTension #PahalgamAttackAftermath #CivilDefense #SecurityAlertIndia #IndianAirDefence #PublicSafetyIndia