
सुक्खू के बजट से विकलांग नाराज, लगातार तीसरे बजट में भी नहीं बढ़ी पेंशन, खफा विकलांग 21 को करेंगे शिमला में रोष रैली
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- March 23, 2025
- No Comment
- 24
बीरबल शर्मा
मंडी, 23 मार्च । प्रदेश के विकलांगों में सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में लगातार तीसरे साल भी पेंशन में कोई बढ़ौतरी न किए जाने से रोष है। रविवार को बाबा भूतनाथ मंदिर सराय में संपन्न हुई हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की मासिक बैठक में सुक्खू के इस बजट को नाराजगी जाहिर की गई। जिला प्रधान हेमलता पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में जिले भर से आए दिव्यांगों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में पारित प्रस्तावों में दिव्यांगों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत तीसरे बजट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अब तक तीन बजट पेश किए जा चुके हैं, लेकिन दिव्यांग पैंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मौजूदा महंगाई के दौर में इतनी कम पैंशन में जीवनयापन करना बेहद कठिन हो गया है। संस्था ने सरकार से मांग की है कि सभी दिव्यांगों की मासिक पैंशन को बढ़ाकर समान रूप से 5 हजार किया जाए, ताकि वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। संस्था ने सरकार द्वारा दिव्यांगों की लगातार अनदेखी पर कड़ा रोष प्रकट किया और घोषणा की कि 21 अप्रैल को शिमला में एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं रोष रैली आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि दिव्यांगों से जुड़े प्रशासनिक व सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। दिव्यांग अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत दिव्यांगों के मामलों का समयबद्ध समाधान होना चाहिए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
संस्था ने यह भी मांग की कि समस्त दिव्यांगों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाए। विशेष रूप से वे दिव्यांग जो बी.पी.एल. सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी रियायती दरों पर राशन दिया जाए।
संस्था ने सरकार से जल्द से जल्द इन मांगों पर ध्यान देने की अपील की है, ताकि दिव्यांग समुदाय को उनका हक मिल सके।
मंडी: बैठक में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी व जिला भर से आए हुए दिव्यांग।