
सेहली पाठशाला के शिक्षक, छात्र पहुंचे फोटो गैलरी, किया हिमाचल दर्शन, बोले अद्भुत है यह संग्रहालय
- Anya KhabrenMANDI
- March 23, 2025
- No Comment
- 16
बीरबल शर्मा
मंडी, 23 मार्च। राजकीय उच्च पाठशाला के 19 विद्यार्थी , 13 शिक्षक व अन्य कर्मचारी रविवार को हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी बिंदरावणी पहुंचे। इन्होंने हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण करते हुए समूचे हिमाचल को एक ही छत के देखा। इन विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, लोक जीवन, कुदरती सौंदर्य, विकास, कला, मेले, उत्सवों, प्राचीन मंदिरों, किलों, स्मारकों, वेशभूषा एवं दूरदराज के ऐसे क्षेत्रों जिनके बारे में उन्हें अब तक जानकारी नहीं थी को बड़ी ही जिज्ञासापूर्वक व उत्साह के साथ देखा व उसके बारे में गैलरी में मौजूद अटेडैंट आरती चौधरी से जानकारी ली। इन विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गैलरी परिसर में प्राचीन वस्तुओं पर आधारित म्युजिम में भी बेहद दिलचस्पी दिखाई जिसमें वह सब कुछ रखा गया है जो पूर्व में दिनचर्या का हिस्सा हुआ करते थे। यही नहीं गैलरी परिसर में विशेष आकर्षण पैदा करने वाले बरसेलों को भी अत्याधिक दिलचस्पी के साथ इन्होंने देखा व कहा कि वह यहां पर बार बार आना चाहेंगे व औरों को भी इस बारे में जानकारी देंगे कि यदि हिमाचल के बारे में सब कुछ जानना हो तो इसे यहां आकर कुछ ही पलों पर जाना जा सकता है। इनका कहना था कि यह संग्रहालय अद्भुत है और इस तरह के संग्रहालय हर जिला मुख्यालय पर होनेे चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी व शोधार्थियों के लिए पूरी जानकारी मिल सके। सरकार व प्रशासन को इस तरह के कार्यों के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि हमारा इतिहास संरक्षित रह सके। इन विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गैलरी के संस्थापक व पुरातत्व चेतना संघ के अध्यक्ष प्रख्यात छायाकार बीरबल शर्मा जिन्हें प्रदेश सरकार हिमाचल गौरव के सम्मान से सम्मानित कर चुकी है, के प्रयासों के सराहना की । विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कहा कि संस्थापक व छायाकार जिन्होंने जिंदगी भर प्रदेश के कोने कोने में घूमने के बाद किए गए संग्रह पर आधारित इस संग्रहालय को स्थापित किया है के लिए साधुवाद दिया तथा कहा कि ऐसे उदाहरण बहुत कम मिलते हैं जहां पर पिछले 28 सालों से एक महत्वपूर्ण जगह पर एक ही जगह पर पूरे प्रदेश को दिखाया जा रहा हो।
फोटोः हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में राजकीय उच्च पाठशाला सेहली के विद्यार्थी व शिक्षक