मोदी सरकार को प्रत्येक वर्ग की चिंता : तरुण चुग

मोदी सरकार को प्रत्येक वर्ग की चिंता : तरुण चुग

मोदी सरकार को प्रत्येक वर्ग की चिंता : चुग
चंडीगढ़ : 19 अक्तूबर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कैबिनेट फैसले पर मिडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने  रबी फसलों के लिए एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी की है , इससे देश के करोड़ो किसानों को लाभ होगा । चुग ने बताया कि गेहूं का एमएसपी 2125 रुपये से बढ़ाकर 2275 रुपये , जौ पर 1735 से बढ़ाकर 1850 रुपये ,चना पर 5335 से बढ़ा कर 5440 रुपये और मसूर दाल पर 6000 से बढ़ाकर 6425 रुपये तथा सरसों का एमएसपी 5440 से बढ़ाकर 5650 रुपये किया गया , यह मोदी सरकार का किसानो के हित में लिया गया अभूतपूर्व फैसला है इससे देश के करोड़ों किसानो को लाभ होगा ।
चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में पिछले 9 वर्षो में कई महतवपूर्ण कदम उठाए हैं , पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिससे करोडो किसानों को 6000 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है |

चुग ने कहा कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों  को बोनस (पीएलबी) को मंजूरी प्रदान की।रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए केंद्र सरकार ने 11,07,346 रेल कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपये के पीएलबी के भुगतान को मंजूरी प्रदान की है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को  महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है इससे केन्द्र सरकार के करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा

चुग ने बताया कि हाल ही में देश की महिला शक्ति को देश की संसद और विधानसभा सीटों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया , देश के कामगार वर्ग के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू हुई | देश के युवाओं के लिए मेरा युवा भारत नामक निकाय स्थापित की | यह दर्शाता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मन्त्र के साथ सही अर्थो में कार्य कर रही है |

Related post

“Dr. Prahlada Ramarao’s Akash Missile System Shines as India Thwarts Pakistani Drone and Missile Attacks”

“Dr. Prahlada Ramarao’s Akash Missile System Shines as India…

In the heat of a sudden cross-border escalation with Pakistan on Thursday night, India’s cities in the west stood defended not…
Pakistan Accused of Using Civilian Flights as Cover in Covert Drone Attacks on India

Pakistan Accused of Using Civilian Flights as Cover in…

In a deeply troubling escalation of cross-border hostilities, the Indian government has accused Pakistan of deliberately keeping its airspace open to…
Amid Rising Cross-Border Tensions, CM Sukhu Asks Officials to Stay Vigilant, Pledges Full Support to Armed Forces

Amid Rising Cross-Border Tensions, CM Sukhu Asks Officials to…

As tensions between India and Pakistan surge following recent military confrontations, Himachal Pradesh Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu convened a…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *