अमृतसर, कुमार सोनी: वरिष्ठ एडवोकेट संदीप गोरसी के नेतृत्व में अमृतसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह पनेसर ने एडवोकेट वनीत महाजन को पंजाब बार कौंसिल व हरियाणा की प्रशासनिक समिति का सदस्य मनोनीत होने पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अमृतसर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजदीप सिंह घुम्मन,एडवोकेट विक्की मेहरा सचिव,वरिष्ठ एडवोकेट संदीप गोरसी,एडवोकेट नरेंदर कौर,एडवोकेट गौतमजीत,एडवोकेट लखा सिंह,एडवोकेट सुकरन कालिया इत्यादि उपस्थित थे।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश एडवोकेट वनीत महाजन पंजाब बार कौंसिल व हरियाणा की प्रशासनिक समिति के...