केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से कांग्रेस और भाजपा में हड़कंप , बोखलाहट में कर रहे चुनावी घोषणाएं: गौरव शर्मा प्रदेश प्रवक्ता
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- August 9, 2022
- No Comment
- 387
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की कांग्रेस और भाजपा केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस की वजह से बौखला गई है और चुनावी वर्ष मैं जो घोषणाएं कर रहीं है वे सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमला है और आम आदमी पार्टी का डर। उन्होने कहा की हिमाचल की जनता कांग्रेस के परवेक्षक से ये पूछना चाहती है की जहां वो मुख्यमंत्री हैं छतीसगढ़ में वहा कितनी बिजली यूनिट फ्री देते है, महिलाओ को कितने पैसे प्रति माह देते है और कितनी नौकरियां बेरोजगार युवाओं को अभी तक दी है , जो मुख्यमंत्री अपने राज्य में एक भी चीज नही कर पाया जिसकी वो हिमाचल मैं घोषणाएं कर रहें है उसपर हिमाचल की जनता कभी विश्वास करेगी।कांग्रेस को अपना इतिहास खंगालना चाहिए की किस प्रकार इतने लंबे समय के सता काल मैं उन्होने देश को लूटने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी, जब देश खड़ा हो रहा था लोग गरीब थे जिन्होंने तब नहीं हिंदुस्तान की जनता को कुछ दीया तो आज क्या देंगे ये सिर्फ़ चुनावी जुमले हैं और केजरीवाल का डर जो उन्हें सताने लगा है और कुछ नहीं। गौरव शर्मा ने कहा की भाजपा भी केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस से भयभीत है और जो उनके नेता बार बार ये बोलते थे की केजरीवाल फ्री मैं बांट रहा है देश को बर्बाद कर देगा और असंख्य बुरे शब्द उनके लिए बोले वो भाजपा आज फ्री की घोषणाएं करते नही थक रही क्योंकि चार साल से प्रदेश के लिय कुछ नहीं किया और जब चुनाव आया तो केजरीवाल का डर सताने लगा की अब सता सुख से बाहर होना पड़ेगा तो करो चुनावी घोषणाएं और नकल मारो केजरीवाल की पर हिमाचल की जनता सब जानती है अब बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ़ और सिर्फ़ आम आदमी पार्टी पर लोगों का विश्वास टीका है जिसे केजरीवाल कभी टूटने नहीं देंगे। शर्मा ने कहा की सिर्फ आम आदमी पार्टी के भय से इतनी घोषणाएं कांग्रेस और भाजपा कर रही है तो सोचो अगर प्रदेश की जनता एक मौका केजरीवाल सरकार को दे तो कितना फायदा प्रदेश की जनता का होगा कितना भला प्रदेश का होगा ये जनता को अब तय करना है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया की देश का पैसा चन पूंजीपति दोस्तों पर भाजपा ने बर्बाद कर दीया और देश को खोखला करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसका जवाब देश की जनता बखूबी भाजपा को सता से उखाड़ फेंक कर देगी। हिमाचल में इस बार सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और जनता से किए वादों को पुरा करेगी।