गिरदावरी व क्षतिग्रस्त घरों के सर्वेक्षण के लिए तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी –कुलदीप धालीवाल

0
6

कुमार सोनी अमृतसर/अजनाला, : अजनाला सहकारी खंड मिल भल्ला गाँव लिमिटेड कॉम्प्लेक्स से अजनाला विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने राजस्व विभाग के पटवारियों की 25 टीमों व पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, पुडा विभागों के जूनियर इंजीनियरों और अधिकारियों पर आधारित 48 टीमों को पारदर्शिता और ईमानदारी की शपथ दिलाकर बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हलका अजनाला के 100 गाँवों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई फसलों की गिरदावरी व प्रभावितों के क्षतिग्रस्त घरों का सर्वेक्षण कर मुआवज़े के लिए रिपोर्ट तैयार करने हेतु रवाना किया।

इससे पहले कॉम्प्लेक्स में एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री धालीवाल ने रवाना हो रही टीमों को निर्देश दिए कि फसलों के हुए नुकसान की गिरदावरी और क्षतिग्रस्त घरों का सर्वेक्षण गाँव-गाँव जाकर किया जाए और इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सक्रिय सहयोग लिया जाए। घर बैठे या प्रभावित लोगों से मोबाइल पर तस्वीरें मंगवाकर रिपोर्ट तैयार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तत्काल अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव पंजाब को उनकी ओर से लिखित शिकायत भेजी जाएगी।


उन्होंने गिरदावरी और सर्वेक्षण के लिए तैनात टीमों को यह भी निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा को सौंपी जाए। टीमों से प्राप्त रिपोर्टों में से 10 प्रतिशत रिपोर्टों का अलग-अलग गाँवों में जाकर स्वयं एसडीएम अजनाला श्री अरोड़ा व ज़िला डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी या उनके द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।


श्री धालीवाल ने कहा कि इन टीमों की तरह ही बाढ़ के पानी के तेज़ बहाव में बह गए या मर गए पशुओं का सर्वेक्षण करने और प्रभावित पशुपालकों को मुआवज़ा दिलाने के लिए पशुपालन विभाग की टीमों को भी हलके के 100 प्रभावित गाँवों में तैनात किया गया है।


इस मौके पर खुशपाल सिंह धालीवाल, एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा, एसडीओ मनजिंदर सिंह मत्तेनंगल, ज़िला टेक्निकल अफ़सर प्रिंस सिंह, बीडीपीओ अजनाला सितारा सिंह विरक, बीडीपीओ हरशा छीना प्रगट सिंह, बीडीपीओ रमदास पवन कुमार, ओएसडी गुरजंत सिंह सोही, मीडिया सलाहकार प्रशोतम, पीए मुख्तार सिंह बलड़वाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here