हमीरपुर ज़िले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चबूतरा गांव में प्रकृति का कहर टूट पड़ा। ज़मीन धंसने और ज़मीन फटने से कई परिवार बेघर हो गए और करोड़ों की संपत्ति तबाह हो गई। यह घटना कल शाम 6:00 बजे के आसपास घटी और जैसे ही इसकी सूचना सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र राणा को मिली तो वह देर रात ही मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हो गए।
राजेंद्र राणा ने न केवल पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द को समझा, बल्कि तुरंत राहत के इंतज़ाम भी किए। उनकी फौरी तौर पर मदद भी की। सोमवार सुबह वह फिर से प्रभावित स्थल पर पहुंचे और परिवारों को नाश्ता व तिरपाल उपलब्ध करवाए। यही नहीं, अपनी संस्था सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से जिनके घर तबाह हो चुके हैं, ऐसे परिवारों को 50-50 हज़ार रुपये की मदद देने की घोषणा भी की।
राजेंद्र राणा ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और किसी भी प्रकार की कमी इन परिवारों को नहीं आने दी जाएगी। हम हर संभव सहायता देंगे।
लोगों का कहना है कि इस विपत्ति की घड़ी में राजेंद्र राणा ने विधायक न होते हुए भी एक सच्चे जनसेवक की तरह जिम्मेदारी निभाई और पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। यही वजह है कि प्रभावित लोग राजेंद्र राणा के इस मानवीय कदम को कभी न भूलने वाली मदद मान रहे हैं।
दूसरी तरफ पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सभी सामाजिक संस्थाओं और समाज के समर्थ लोगों से अपील की है कि वह प्रभावित लोगों की मदद के लिए खुलकर आगे आए। राजेंद्र राणा लगातार प्रशासन और पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि अगर वह आपदा की इस घड़ी में किराए के घरों में शिफ्ट होते हैं और सरकार अगर उनकी मदद नहीं करती है तो संस्था द्वारा उनके मकान का कराया और राशन की व्यवस्था की जाएगी। राजेंद्र राणा ने सर्व कल्याणकारी संस्था के सभी स्वयंसेवकों को प्रभावित परिवारों की मदद में बढ़-चढ़कर आगे आने के निर्देश भी दिए हैं।