नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी

0
5

जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी, हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा अब 13 दिसंबर 2025, शनिवार को प्रातः 11:30 बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दी गई है। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने जानकारी दी कि वे सभी विद्यार्थी, जो सत्र 2025-26 के दौरान हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट नवोदया.जीओवी.इन पर ऑनलाइन की जा सकती है। यदि किसी विद्यार्थी को आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या हो रही हो, तो विद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जहां कार्यदिवसों में आकर सहायता ली जा सकती है। साथ ही छात्र या अभिभावक मोबाइल नंबर 8219482550 अथवा 8954039120 पर संपर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने और अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

#NavodayaVidyalaya #HamirpurNews #Class6Admission #JNVEntranceExam #EducationNews

यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड समाचार वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here