नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ का भव्य समापन, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर

0
5

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) ने विद्युत मंत्रालय और एसजेवीएन मुख्यालय शिमला के दिशा-निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक आयोजित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” और “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का सफल समापन किया। इन 15 दिनों के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही।

पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें हेल्पेज इंडिया और मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से लोगों ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धार गौरा में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें 115 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

झाकड़ी के रेडी मार्केट और एनएच-5 के पास क्लीन टारगेट यूनिट्स (CTU-1 और CTU-2) पर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाकड़ी की 110 छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशाला हुई और सैनिटरी पैड वितरित किए गए।

नगर परिषद रामपुर और आयुष विभाग के सहयोग से सफाई कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 110 कर्मचारियों के ब्लड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, CBC, RFT, LFT, विटामिन D, B12, कैल्शियम और थायरॉयड टेस्ट किए गए। उन्हें स्वच्छता किट भी दी गई।

टीबी रोगियों को समर्थन देने हेतु “निक्षय मित्र अभियान” के तहत भावनगर नागरिक अस्पताल में शिविर आयोजित हुआ, जिसमें महिला मंडलों ने सक्रिय भागीदारी की। इसी तरह, ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान’ के अंतर्गत गांव झाकड़ी के महिला मंडल, विद्यालय के छात्र, संविदा कर्मचारी और CISF जवानों समेत 250 से अधिक लोग जुड़े।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जिसमें उन्हें पोषक आहार पैक वितरित किए गए। इसके साथ “स्वच्छ सुजल गांव अभियान” के तहत बावड़ी की सफाई कर स्वच्छ पेयजल संरक्षण का संदेश दिया गया।

महिला कर्मचारियों और स्थानीय महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें 50 महिलाओं की जांच हुई। इसमें BP, शुगर, ब्लड टेस्ट, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी सुविधाएं दी गईं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने सभी को स्वच्छता अपनाने और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली के लिए प्रेरित किया।

स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए “स्वच्छ स्ट्रीट फूड” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता की जानकारी दी गई। अभियान के समापन पर परियोजना प्रमुख ने आउटसोर्स कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को केवल अभियान तक सीमित न रखकर इसे जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here