अमृतसर/अजनाला,( राहुल सोनी ) अजनाला से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हलके में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित रमदास क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए चलाए जा रहे सरकारी व सामाजिक संगठनों के राहत कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि कल 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करने व पठानकोट में अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के लिए दिल्ली से आ रहे हैं। धालीवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अपील की कि कल जब वह पंजाब के दौरे पर आएं तो पिछले लगभग 22 दिनों से भयंकर बाढ़ की त्रासदी झेल रहे अजनाला क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष 2 हजार करोड़ रुपये का पैकेज घोषित करें। साथ ही पंजाब सरकार की केंद्र से बकाया राशि लगभग 60 हजार करोड़ रुपए भी जारी करें। पूर्व मंत्री धालीवाल ने कहा कि सीमा क्षेत्र पंजाब ने हमेशा पड़ोसी देशों की लड़ाइयों में दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं, आज़ादी संग्राम में 80% से अधिक कुर्बानियाँ दी हैं और देश को अन्न भंडार से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है प्रधानमंत्री श्री मोदी सभी राज्यों को समान दृष्टि से देखेंगे और पंजाब के साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश प्रधानमंत्री पंजाब दौरे के दौरान अजनाला के बाढ़ पीड़ितों के लिए 2...