रंधाड़ा विद्यालय के होनहारों पर खूब बरसे ईनाम

बीरबल शर्मा
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा के सालाना पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में होनहारों पर ईनामों की जमकर बौछार हुई। धूमधाम से मनाए गए इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरोज ठाकुर ने की। उन्होंने बच्चों को वार्षिक , अकादमिक, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में साल भर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। छठी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय राविया शर्मा, कपिल कुमार व लतिका, सातवीं कक्षा की स्मृति, मुस्कान व कनिका यादव, आठवीं कक्षा की मानसी, मुस्कान व पायल, नवीं की नंदनी, दिव्य, जतिन व लीना ठाकुर, दसवीं की मीनाक्षी, इशिका, जतिन, जमा एक कला संकाय में हषिता, कार्तिक शर्मा, ज्योति, मोनिका, जमा दो कला संकाय में तनु, जिया शर्मा, वंशिका, जमा दो विज्ञान संकाय में मुस्कान, दीपिका व विवेक को पुरस्कार मिला। अधिकतम उपस्थिति के लिए कक्षावार यामिनी, राधिका शर्मा, जाहन्वी मिन्हास, निशांत, वरूण , नितिका, ज्योति व कार्तिक को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में इतिहास प्रवक्ता निशा शर्मा ने मंच संचालन के साथ साथ स्थानीय जनता का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा गीता शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी रही। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिया।