रामपुर एचपीएस में ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और पोषण माह अभियान का आयोजन

रामपुर, शिमला:
विद्युत मंत्रालय एवं निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (एचपीएस) बायल में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज 26 सितम्बर को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” और “पोषण माह” से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ई. विकास मारवाह की अध्यक्षता में परियोजना प्रभावित पंचायतों – बाड़ी, ब्रो और जगातखाना से आई 7 महिलाओं एवं उनके शिशुओं को प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु विशेष पोषण किट प्रदान किए गए। इन किटों में पूरक पोषक आहार सामग्री जैसे ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक शामिल थे।

परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की आधारशिला होती है। उन्होंने महिलाओं से बाह्य स्वच्छता के साथ-साथ निजी स्वच्छता और खान-पान की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि स्थानीय लोगों को परियोजना अस्पताल, बायल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं। साथ ही, हेल्प ऐज इंडिया के सहयोग से अस्पताल में स्थापित एक्स-रे, फिजियोथेरेपी और डेंटल क्लिनिक की नि:शुल्क सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

इसके अलावा, परियोजना अस्पताल द्वारा हेल्प ऐज इंडिया के माध्यम से चलाई जा रही मोबाइल चिकित्सा वैन के जरिए भी स्थानीय ग्रामीणों को घर-द्वार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

कार्यक्रम में डॉ. विवेक सुरीन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अस्पताल बायल ने उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव उपरांत आवश्यक पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संतुलित आहार, समय पर स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य बताया।

कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख ने कहा कि विद्युत मंत्रालय और एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन अभियानों का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हुआ है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि ऐसे अभियान न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ पहुंचाते हैं बल्कि सामाजिक सरोकार और विकास के बीच मजबूत सेतु का कार्य करते हैं।

यह आयोजन न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के पोषण व सशक्तिकरण की दिशा में रामपुर एचपीएस की गंभीर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।