चंबा: हिमाचल प्रदेश के चुराह क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। एक युवती, जिसने पिछले वर्ष उन्हें अश्लील संदेश भेजने और धमकाने के आरोपों में घेरा था, ने अब सोशल मीडिया पर लाइव आकर विधायक और उनके परिवार से अपनी जान को खतरा बताया है।
युवती ने आरोप लगाया कि विधायक उसे कई बार धमका चुके हैं और अब वह मानसिक तनाव में है। उसने कहा कि “मैं अब समझ नहीं पा रही कि जाऊं तो कहां जाऊं, विधायक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।” युवती ने एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, विधायक डॉ. हंसराज ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ रची गई एक साजिश है। उनका कहना है, “लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। यह मेरी छवि खराब करने की साजिश है।”
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी युवती ने अमरुत थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने विधायक पर अश्लील संदेश भेजने और धमकाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में उसने सोशल मीडिया के माध्यम से यह स्वीकार किया था कि उसने मानसिक तनाव और किसी के बहकावे में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
फिलहाल, युवती के नए आरोपों के बाद मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, अब तक इस प्रकरण पर पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है। प्रदेश की राजनीतिक हलचलों के बीच यह मामला एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गया है।






