अमृतसर, कुमार सोनी। श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हैं। यह धमकी ई मेल के जरिए दी गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि आज ई मेल के माध्यम से श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हैं। यह मेल कहां से आई किसने भेजी पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई हैं। प्रशासन ने श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर व शिरोमणि कमेटी ने टास्क फोर्स बढ़ाकर अंदर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।