हमीरपुर में उचित मूल्य की दो दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 24 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

0
7

हमीरपुर, 25 जुलाई — हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत डूहक के गांव कशीरी और विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत हणोह के गांव जड़ोह में उचित मूल्य की एक-एक दुकान खोलने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवेदक 24 सितंबर 2025 तक हिमाचल सरकार की अधिकारिक वेबसाइट emerginghimachal.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा। प्राथमिकता के अनुसार सर्वप्रथम स्थानीय सार्वजनिक संस्थाएं जैसे ग्राम पंचायतें, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं और महिलाएं या उनके समूह पात्र माने जाएंगे। यदि एक ही वार्ड में एक से अधिक आवेदनकर्ता संस्थाएं हों, तो पंजीकृत संस्था को तरजीह दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, यदि कोई सार्वजनिक संस्था उपलब्ध नहीं है, तो विधवा, एकल नारी, दिव्यांग जन, भूतपूर्व सैनिक या शिक्षित बेरोजगारों को मौका मिलेगा, बशर्ते वे दुकान चलाने में सक्षम हों। तृतीय प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड को दी जाएगी।

उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता, आर्थिक स्थिति, दुकान की उपलब्धता, भंडारण क्षमता, और यदि कोई विशेष वर्ग (जैसे भूतपूर्व सैनिक या बेरोजगार) से हैं तो अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पंचायती राज, नगर निकाय या विधानसभा-संसद सदस्यों के परिजन इस प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा, वे व्यक्ति जो अपनी आटा चक्की या मिल चला रहे हैं, या आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अंतर्गत दंडित हो चुके हैं, या दिवालिया घोषित किए गए हैं, वे भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222335 पर संपर्क किया जा सकता है।

#FairPriceShop #HamirpurNews #PublicDistributionSystem #HimachalUpdates #EmergingHimachal #RuralDevelopment #FoodSecurityIndia #AutoWebGeneratedNews

यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड समाचार वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here