हमीरपुर में जागरूकता शिविर में ईएसआईसी योजनाओं को निजी क्षेत्र के कर्मचारियों तक पहुंचाने का आह्वान, स्प्री-2025 अभियान से बढ़ेगा पंजीकरण

0
4

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को निजी क्षेत्र के पात्र कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और नियोक्ता-पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमीरपुर के सलासी स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक कर्नल (सेवानिवृत्त) मनजीत कटोच ने की। उन्होंने उपस्थित नियोक्ताओं से अपील की कि वे अपने संस्थानों में कार्यरत पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाएं ताकि वे निगम की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकें।

कर्नल कटोच ने बताया कि ईएसआईसी द्वारा शुरू की गई स्प्री-2025 योजना के अंतर्गत एक जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक पंजीकरण से वंचित संस्थानों और श्रमिकों को बिना किसी पूर्व रिकॉर्ड या बकाया राशि के पंजीकृत किया जा सकता है। योजना की तकनीकी जानकारी देते हुए ईएसआईसी के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा या एमसीए पोर्टल के माध्यम से अपने कर्मचारियों का ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, जो नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण से पूर्व की अवधि के लिए न तो कोई अंशदान देना होगा और न ही किसी प्रकार का हित-लाभ लागू होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में समयसीमा में पंजीकरण न करने पर कानूनी कार्रवाई और बकाया राशि की मांग की जा सकती थी, लेकिन अब स्प्री योजना के तहत इन प्रावधानों में ढील दी गई है।

इस जागरूकता शिविर में ईपीएफओ की प्रवर्तन अधिकारी शरनजीत कौर, हमीरपुर की श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. दिनेश कुमार, आईएचएम के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा, निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि अमित कुमार सहित अनेक उद्यमों एवं संगठनों के नियोक्ता, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी और ईएसआईसी के लाभार्थी मौजूद रहे। यह शिविर निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

#ESIC #SPREE2025 #HamirpurNews #PrivateSectorWelfare #SocialSecurityIndia #LabourWelfare #ESICAwarenessCamp

यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड समाचार वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here