पंचायत चुनाव रोस्टर में धांधली कर चहेतों को फिट करने की तैयारी में सरकार : राजेंद्र राणा

0
23



हमीरपुर,। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि आगामी पंचायत चुनावों के रोस्टर को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार मनमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि सरकार रोस्टर में छेड़छाड़ कर अपने चहेतों को एडजस्ट करने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते रोस्टर जारी करने में जानबूझकर देरी की जा रही है ताकि आरक्षण का लाभ अपने हिसाब से बांटा जा सके।

आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने बताया कि हाल ही में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात कर सरकार की इस मंशा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हार के डर से बौखलाई प्रदेश कांग्रेस सरकार पहले ही नगर निगम बनाए निकायों के चुनाव दो वर्ष के लिए स्थगित कर चुकी है और अब पंचायत चुनावों में भी गलत तरीके अपनाने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि मित्रों की सरकार पंचायतों में अपने चहेतों को फिट करने की जुगत में है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ठेस पहुंचेगी। राणा ने प्रदेश सरकार से आगाह किया कि गलत रोस्टर जारी करने जैसे कदम से परहेज किया जाए और पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। राणा ने अधिकारीयों से भी आग्रह किया है की कानून के दायरे में रहकर काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here