जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावितों को दिलाया भरोसा, सिरमौर में सुनी ‘मन की बात’
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौरास गांव में आज पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। हाल ही में हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से यह गाँव धँसने की स्थिति में पहुंच गया है, जिसके चलते कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।
ग्रामीणों की पीड़ा साझा करते हुए जयराम ठाकुर ने उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने हाल की आपदा में गाँव की निवासी स्व. शीला देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिजनों से मिलकर संवेदनाएँ प्रकट कीं।
इससे पहले, नवागत कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी और पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी मौजूद रहे।
सिरमौर ज़िला के हरिपुरधार में जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम **“मन की बात”** को सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर खादी वस्त्र ख़रीदने और त्योहारों में *वोकल फॉर लोकल* अभियान को अपनाने के आह्वान को दोहराया।
उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और अधिक मज़बूती देने का आह्वान किया।






