झाकड़ी,
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (एनजेएचपीएस) द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को झाकड़ी मार्केट के समीप एक विशेष सफाई कार्यक्रम *“एक दिन, एक साथ, एक घंटा”* का आयोजन किया गया। यह पहल भारत सरकार और निगम मुख्यालय शिमला के निर्देशानुसार चल रहे 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक चलने वाले अभियान की कड़ी है।
इस अवसर पर एनजेएचपीएस के परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने भागीदारी निभाई। इनमें एनजेएचपीएस के अधिकारी एवं कर्मचारी, सीआईएसएफ यूनिट झाकड़ी के जवान, महिला मंडल झाकड़ी की सदस्याएँ और राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी के छात्र-छात्राएँ शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सामूहिक सफाई अभियान चलाया और एकत्रित गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को उचित निष्पादन हेतु भेजा गया।
परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर ने इस मौके पर कहा कि भारत सरकार और एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन संभव हो पाया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि जब समाज और संस्थान एकजुट होकर काम करते हैं तो स्वच्छता आंदोलन वास्तविक जनआंदोलन का रूप ले लेता है।
इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ, परियोजना के विभिन्न विभागाध्यक्ष और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाकड़ी के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय स्तर पर स्वच्छता का संदेश लेकर आया, बल्कि यह भी साबित किया कि सामूहिक प्रयास से पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता का स्तर कहीं अधिक बढ़ाया जा सकता है।





